Offline Virtual Assistent Ok Google (ओके गूगल)


इस समय मोबाइल के टेक्नोलॉजी में वर्चुअल अस्सिस्टेंट की माग दिन प्रतदिन बढती जा रही है जैसे की "सीरी" आई फ़ोन में उपलब्ध है , "कोरटाना" विंडोज फ़ोन में उपलब्ध है , "गूगल अस्सिस्टेंट" गूगल के पिक्सेल फ़ोन में उपलब्ध है और "जारविस" जो फेसबुक द्वारा अभी बनाया जा रहा है वह आपके होम अस्सिस्टेंट की तरह काम करेगा।
मै आज आपके लिए "ओके गूगल",जो गूगल के वर्चुअल अस्सिस्टेंट "गूगल अस्सिस्टेंट " का छोटा सा हिस्सा है और यह एंड्राइड 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के ऊपर चलने वाले सभी मोबाइल में उपलब्ध है। इसका उपयोग हम ऑनलाइन होते हुए लगभग सभी काम बिना मोबाइल को बिना हाथ लगाये करा सकते है जबकि इसकी सबसे बड़ी उपयोगिता यह है की यह बिना इन्टरनेट के भी कुछ काम करने में सक्च्छम है।
मै आपको  केवल 10 स्टेप से दिखा रहा हु की आप कैसे इसे इस्तेमाल में ला सकते है ।
1: आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से नवीनतम गूगल का एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा या अपडेट करना होगा इस लिंक को क्लिक करे Google app
2: फिर इनस्टॉल होने के बाद गूगल एप्प को खोले।

 3:फिर ऊपर बाए कॉर्नर से गूगल के मेनू खोले ।
4: फिर सेटिंग आप्शन पर क्लिक करे ।
5: सेटिंग में Voice आप्शन पर क्लिक करे ।
6: यहाँ आपको "OK Google" का आप्शन मिलेगा, इससे पहले आप languages में केवल English(US) ही सेलेक्ट करिए जैसा की पिक्चर में दिखाया गया है याद रहे offline speech में English(US) ही इनस्टॉल करे

7: फिर Ok Google के आप्शन में दिखाए गए चित्र की तरह सभी आप्शन को क्लिक करे ।
8: OK Google Voice model आपको तिन बार OK google बोल कर ON करे
9: फिर आप इन्टरनेट ऑफ कर सकते है और फिर ओके गूगल का इस्तेमाल बिना इन्टरनेट के कर सकते है ।
10:नीचे दिया गया है की आप ऑफलाइन और ऑनलाइन क्या क्या कर सकते है ।
ऑफलाइन

  • आप कभी भी ओके गूगल खुलने के बाद फिर से ओके गूगल बोलकर यह जान सकते है की ऑफलाइन यह क्या क्या कर  सकता है ।
  • आप कही के लिए डायरेक्शन ले सकते है गूगल माप की मदद से (Ex "OK Google Navigate To Work").
  • किसको काल कर सकते है। (Ex "OK Google Call Shivam") say only name from your contact list.
  • आप किसीको मेसेज भेज सकते है। (Ex " OK Google Send Message To Shivam").
  • आप गूगल प्ले म्यूजिक से कोई भी गाना बजा सकते है। (Ex " OK Google Play some songs" or " OK Google play songs by OneRepublic")
  • आप अलार्म सेट कर सकते है।(Ex "OK Google Set alarm for 5 PM)
  • नोट लिख सकते है।(Ex "OK Google Note My Self")
  • कोई भी एप्प खोल सकते है। (Ex " OK Google Open Play Store)
  • (OK Google Raise the Volume)
  • (OK Google Start WiFi) or (OK Google Stop WiFi)
  • (OK Google Torch Light On)
  • (OK Google Go To Settings)
ऑनलाइन 
  •  ऊपर दिए सारे काम के साथ साथ और भी काम आप ऑनलाइन कर सकते है ।
  • ऑनलाइन आप किसी भी चीज के बारे में जानकारी ले सकते है और गूगल आपको उसे पढ़ के बताएगा।
  • आप किसी को ईमेल कर सकते है ।
  • आप किसी भी एप्प में गाना सुन सकते है।
  • आप YouTube में विडियो देख सकते है ।
  • और सभी काम कर सकते है जो की आप सोच सकते है ।
अगर आप को कोई भी परेशानी हो रही है ओके गूगल से सम्बन्हित तो निचे कमेंट में लिखना न भूले और आगे के पोस्ट के लिए सब्सक्राइब करना न भूले।
 यह पोस्ट आपको कैसा लगा नीचे दिये गए आप्शन पर टिक करे ।


Comments