नए पोस्ट में आप सभी का स्वागत है। जी हा, जैसा कि टाइटल में लिखा है कि कैसे आप हाई क्वालिटी के गाने फ्री में डाउनलोड करे? यह पोस्ट इसी के बारे में होने वाला है। यह पोस्ट हिंदी में है अगर आप English में चाहते है तो यहां क्लिक करे। CLICK HERE FOR ENGLISH POST
पहली बात मै कहना चाहता हूं कि कृपया करके आप भी आर्टिस्ट के गाने को खरीदकर उसे बढ़ावा दे हर कोई इस दुनिया मे पैसे कमाने के लिए ही काम कर रहा है।
दूसरी बात चलिए शुरु करते है कैसे आप फ्री में गाने डाउनलोड कर सकते है। मै कोई फेक तरीका नहीं बताने हा रहा जिससे आपको कोई नुकसान हो। जो भी तरीके में बताने वाला हूं वो इंटरनेट दुनिया में मौजूद है। यह कोई डार्क वेब या VPN को इस्तेमाल करके डाउनलोड करने वाला सोर्स नहीं है।
प्रथम सोर्स: Telegram
जी हां, टेलीग्राम इस समय सभी कंटेंट को फ्री में डाउनलोड का बेस्ट सोर्स है। और साथ में प्राइवेट चैट भी करने का बिना को सुरक्षा को सैंधे।
तो आपको सबसे पहले telegram पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपको व्हाट्सएप कि तरह ही टेलीग्राम का ऐप डाउनलोड करना होगा और पूरा तरीका व्हाट्सएप कि तरह ही है। लेकिन यह व्हाट्सएप से ज्यादा सुरक्षित है ऐसा क्यों है यह जानने के लिए इस पोस्ट को देखे।
तो आपका टेलीग्राम अकाउंट बन गया है। अब आपको सर्च बॉक्स में तह रोबोट सर्च करना है। DeezerMusicBot
जी है यही टेलीग्राम कि सबसे बड़ी विशेषता है कि इसमें आप रोबोट भी बना सकते है।
बस इस रोबोट कि मदद से आप कोई भी , जी हा कोई भी गाना सर्च करके उसे सबसे हाई क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते है। यह SoundCloud, Spotify, Vk, Deezer को सपोर्ट करता है।
अब बात करते है दूसरे सोर्स की: Dbree
यह भी एक शानदार सोर्स है। इसपर हो सकता है कंटेंट थोड़ा कम मिले लेकिन क्वालिटी हर टाइप का मिलता है। यह भी एक क्लाउड स्टोरेज है जैसे कि गूगल ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड इत्यादि।
बस और सभी क्लाउड स्टोरेज प्राइवेट होते है यह पब्लिक है मतलब कि इसमें रखा कंटेंट कोई भी सर्च और डाउनलोड कर सकता है।
आप सर्च ऑप्शन मे कुछ भी सर्च करे और आपको कंटेंट गूगल कि तरह ही आ जाएगा।
हा इस साईट पर पॉप उप एड्स खूब है तो जरा सतर्कता से इस्तेमाल करें।
अभी के लिए यही सोर्स अगर भविष्य में कोई नया सोर्स मिलता है तो मै पोस्ट अपडेट करुगा।
कृपया करके शेयर , कमेंट, और लाइक करे। दूसरो को भी इस ब्लॉग के बारे में बताए।
मैंने हिंदी मै भी ब्लॉग लिखने कि शुरुवात किया हूं यह कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताए।
धन्यवाद
सर्वेश मिश्रा
Comments
Post a Comment